Mandu Assembly Election Result 2024: जो जय प्रकाश भाई पटेल पिछले चुनाव में बीजेपी के टिकट पर मैदान जीत लिया था. इस बार वही जय कांग्रेस के टिकट पर हैं. जबकि बीजेपी इस बार जिस आजसू के उम्मीदवार निर्मल महतो को हराने में लगी थी इस बार उसी को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगा दी.

मांडू में कौन-कौन है मैदान में

उम्मीदवारपार्टी
जय प्रकाश भाई पटेलकांग्रेस
निर्मल महतोआजसू पार्टी
सुशील कुमारबहुजन समाज पार्टी
जागो सॉलोकहित अधिकार पार्टी
बिहारी कुमारझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
मोहम्मद महमूद आलमराष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा
मुख्तार खानआपकी विकास पार्टी
मोहम्मद अब्दुल्लाह हवारीराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
मोहम्मद नजीर अंसारीआज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम)
मोहम्मद सलमान अंसारीपीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
अनुज कुमार रॉयनिर्दलीय
आनंद सोरेननिर्दलीय
जयनंदन साहूनिर्दलीय
प्रदीप मुंडानिर्दलीय
बिपिन कुमार सिन्हानिर्दलीय
महेश तिग्गानिर्दलीय
रंजीत कुमार सोरेननिर्दलीय
संजय कुमार मेहतानिर्दलीय

2019 में बीजेपी-आजसू के उम्मीदवारों की हुई थी भिड़ंत

वर्ष 2019 के  झारखंड विधानसभा चुनाव में मांडू निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के बीच हुआ था. भाजपा ने जय प्रकाश भाई पटेल को मैदान में उतारा था, तो आजसू के टिकट पर निर्मल महतो मैदान में थे. जय प्रकाश भाई पटेल 49855 (20.87 प्रतिशत) वोट पाकर निर्मल महतो पर भारी पड़े थे. निर्मल महतो को 47793 (20.01 प्रतिशत) वोट मिले थे. इस चुनाव में कुल 386617 मतदाता थे, जिसमें 238894 यानी 61.79 प्रतिशत ने मतदान किया था. कुल 23 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था.