झारखंड में बिजली की किल्लत होगी दूर, नए साल पर पीवीयूएनएल का तोहफा, कब शुरू होगा उत्पादन?
गिद्दी (हजारीबाग). डाड़ी व कनकी पंचायत के दो युवक अपने घरों में मृत अवस्था में पाये गये. बताया जा रहा कि दोनों युवक जिस हाल में सोये थे, उसी हाल में चल बसे. दोनों युवकों की मौत से गांव में शोक है. मिली जानकारी के अनुसार, कनकी पंचायत के पुरनाडीह टोला निवासी 40 वर्षीय प्रदीप महतो (पिता रामनरेश महतो) खाना खाकर बुधवार की रात सो गये. उनकी मां गुरुवार सुबह उठाने गयी, तो उन्हें मृत अवस्था में पाया. परिजनों ने कहा कि प्रदीप महतो स्वस्थ थे. उसकी मौत से घरवाले में शोक है. वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे (पुत्र व पुत्री) छोड़ गये हैं. उनकी पत्नी खलारी में पढ़ाती हैं. उनके बड़े भाई संदीप महतो गिद्दी स्कूल के शिक्षक हैं. उधर, डाड़ी निवासी 24 वर्षीय युवक दिवाकर महतो उर्फ मंतोष रात में खाना खाकर घर में सो गये. सुबह में उनकी मां उठाने गयी, तो वह बिस्तर पर मृत पड़े हुए थे. दिवाकर महतो पतरातू स्थित एनटीपीसी में काम करते थे और मत्स्य मित्र भी थे. उनकी शादी छह-सात माह पहले हुई थी. दिवाकर डाड़ी पंचायत की पूर्व मुखिया अनिता देवी के संबंधी थे. उनके निधन पर नागेश्वर महतो सहित डाड़ी गांव के लोगों ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है