बड़कागांव विस में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर बैठक
बड़कागांव विस में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर बैठक
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Ramgarh-landmark-1-1024x683.jpg)
रामगढ़. बड़कागांव विधानसभा में 13 नवंबर को होनेवाले चुनाव को स्वच्छ, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में पुलिस पर्यवेक्षक, एसपी अजय कुमार व सीएपीएफ कंपनी के कमांडर उपस्थित थे. बैठक में बड़कागांव विधान सभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी. इसमें टेलीफोन निर्देशिका, जिला अवलोकन, जिला चुनाव प्रोफाइल, एफएसटी, वामपंथी उग्रवाद परिदृश्य, नियंत्रण कक्ष, संचार योजना, आपातकालीन हेलीपैड, चिकित्सा योजना, सीआरपीएफ का बेस कैंप, अपराध परिदृश्य, सक्रिय गिरोह, स्थायी वारंटी, घोषित अपराधी, कैंप व पिकेट, चुनाव में सीआरपीएफ की भूमिका की जानकारी दी गयी. बैठक में डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, एसडीपीओ पवन कुमार, उप समादेष्टा, सीआइएसएफ, सहायक समादेष्टा सीआइएसएफ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है