मेदिनीनगर. मेदिनीनगर में रविवार को रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. इस दौरान भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र का रथ निकलेगा. चैनपुर गढ़ के अलावा रेड़मा ठाकुरबाड़ी, कोयल नदी तट स्थित श्रीराम जानकी मंदिर एवं इस्कॉन संस्था के हरे कृष्ण यूथ द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जायेगी. इस्कॉन संस्था के हरे कृष्ण यूथ रथयात्रा को भव्य रूप देने में जुटा है. संस्था से जुड़े लोग रथ को आकर्षक ढंग से सजा रहे हैं. संजय पांडेय व मंगल सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से महोत्सव की तैयारी चल रही है. रथ की पेंटिंग कर सजाया जा रहा है. इधर चैनपुर राजगढ़ में भी रथयात्रा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के लिए अलग-अलग रथ सजाया गया है. रेड़मा रांची रोड स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में रथयात्रा की तैयारी को लेकर मंदिर विकास समिति के लोग सक्रिय हैं. समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता विजय कुमार तिवारी ने बताया कि रविवार की शाम चार बाजे-गाजे के साथ रथयात्रा निकाली जायेगी. इसे लेकर सुनील तिवारी, अजय तिवारी, धनजु तिवारी, शशि तिवारी, अजय तिवारी अकेला, संदीप विश्वकर्मा, पिंटू तिवारी, पुजारी प्रदीप पाठक सहित कई लोग सक्रिय है. वहीं श्रीराम जानकी मंदिर ट्रस्ट, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व ओजस्विनी परिषद की देखरेख में दोपहर दो बजे से रथयात्रा निकलेगी.

भगवान को लगा छप्पन भोग : चैनपुर.

राजगढ़ में शनिवार को भगवान जगन्नाथ को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया. इसके पूर्व पूजा-अर्चना व आरती की गयी. श्रद्धालुओं को भगवान का प्रसाद ग्रहण कराया गया. मंदिर के मुख्य पुजारी नागवंत पाठक ने बताया कि मान्यता है कि आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष में भगवान के बीमारी के बाद स्वस्थ होने पर उनकी विशेष पूजा-अर्चना कर छप्पन व्यंजन का भोग लगाया जाता है. इसके दूसरे दिन भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी जाते हैं. जहां तीन दिन के प्रवास के बाद मंदिर वापस आते हैं. चैनपुर में रथयात्रा 1861 में तत्कालीन राजा भगवत दयाल सिंह ने शुरू करायी थी. तब से यह कार्यक्रम अनवरत जारी है. मौके पर पुजारी मृत्युंजय पाठक, सहायक पुजारी रामजी मिश्र, सुनील सिंह, विकास सिंह, टूटू सिंह, मुखिया अरविंद तिवारी, शिवनाथ प्रसाद, कृष्ण प्रसाद सोनी, उदय सिंह, आलोक कुमार सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है