Panki Assembly Election Results 2024: झारखंड पांकी विधानसभा सीट से भाजपा के कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कुमार सिंह को पराजित कर दिया. मेहता ने 2019 में बीजेपी को झारखंड गठन के बाद पहली बार पांकी से जीत दिलाई थी. इस चुनाव में कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने देवेंद्र कुमार सिंह को 9796 मतों से पराजित किया. कुशवाहा शशिभूषण मेहता को कुल 75991 वोट मिले, जबकि रामचंद्र चंद्रवंशी को 66195 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. इस सीट से तीसरे स्थान पर कांग्रेस लाल सूरज रहे. उन्हें कुल 27446 वोट मिले.

पांकी में 65.50 फीसदी लोगों ने किया मतदान

पांकी विधानसभा सीट में 13 नवंबर को पहले चरण के दौरान वोट डाले गए हैं. इस दौरान यहां 65.50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पिछले 4 विधानसभा चुनावों की बात करें, तो विदेश सिंह सबसे अधिक बार चुनाव जीते. वह कुल 3 बार इस सीट से विधायक रहे. 2019 में बीजेपी प्रत्याशी कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह को मात देकर पहली यह सीट बीजेपी की झोली में डाली.

पांकी से 14 प्रत्याशी मैदान में

प्रत्याशियों का नामपार्टी का नाम
1. कुशवाहा शशि भूषण मेहताबीजेपी
2. जितेंद्र कुमरबसपा
3. लाल सूरजकांग्रेस
4. ओंकार नाथजेएलकेएम
5. मुमताज अहमद खानअजाद समाज पार्टी(कांशीराम)
6. देवेंद्र कुमार सिंहनिर्दलीय
7. नागेंद्र कुमारनिर्दलीय
8. नितेश कुमारनिर्दलीय
9. पंकज जायसवालनिर्दलीय
10. विनोद कुमारनिर्दलीय
11. रितेश कुमार गुप्तानिर्दलीय
12. वचन सिंहनिर्दलीय
13. विनय सिंहनिर्दलीय
14. सुमित कुमर यादवनिर्दलीय

Also Read: Potka Vidhan Sabha: पोटका विधानसभा में बीजेपी-झामुमो के बीच होती है टक्कर, कभी नहीं जीती कांग्रेस

Also Read: जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी में रहती है टक्कर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ