पलामू : बस व पिकअप वाहन में टक्कर, कई लोग गंभीर
थाना क्षेत्र के सूरजवन गांव के पास शिवशंकर यात्री बस व पिकअप वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गयी.
थाना क्षेत्र के सूरजवन गांव के पास शिवशंकर यात्री बस व पिकअप वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. दुर्घटना में पिकअप वाहन पर सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बस में सवार कई लोग भी चोटिल हैं. घटना गुरुवार की दोपहर करीब 12.30 बजे की बतायी जाती है. सूचना मिलने पर पांकी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पिकअप वाहन पर साउंड बॉक्स लदा हुआ था. साथ ही बैंड बाजा बजाने वाले लोग सवार थे. सभी शादी समारोह में जा रहे थे. पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है. साथ ही घटना की जांच में जुटी है.