शव के साथ तीन घंटे एनएच जाम

दुर्घटना में वाहन चालक की मौत से आक्रोश, मुआवजा की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:35 PM
an image

सतबरवा. थाना क्षेत्र के जोड़ा यात्री शेड के समीप शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में तुबांगडा निवासी 32 वर्षीय वीरेंद्र प्रसाद की मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में शुक्रवार को मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजन तथा ग्रामीणों ने शव के साथ रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग को करीब तीन घंटे जाम रखा. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे रहे. बाद में सतबरवा सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की, थाना प्रभारी अंचित कुमार, भाजपा नेता मनोज सिंह तथा पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के भाई अनुज त्रिपाठी के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. सीओ ने मृतक के परिजन को सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली राशि का चेक तथा विधवा पेंशन का स्वीकृति पत्र दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वीरेंद्र प्रसाद (पिता राजा साव) शुक्रवार की रात करीब 8.30 बजे पिकअप वैन से मनिका साप्ताहिक बाजार से व्यापारियों को लेकर लौटा था. वह व्यापारियों का सामान उतार रहा था. इसी दौरान लातेहार की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घायल वीरेंद्र को आनन-फानन में नवजीवन अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जाम के दौरान लोगों ने प्रशासन तथा पंचायत प्रतिनिधियों को जमकर कोसा. ग्रामीणों ने बताया कि वीरेंद्र व्यवहार कुशल व्यक्ति था. वह वाहन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके दो अबोध बच्चे हैं. इधर, थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version