झारखंड : लोकसभा चुनाव बहिष्कार के बैनर के साथ माओवादी समर्थक पलामू से गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की अपील संबंधी 7 बैनर के साथ पुलिस ने झारखंड के पलामू से एक माओवादी समर्थक को गिरफ्तार किया है. इसने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/naxal-arrest-in-palamu-with-lok-sabha-election-bycott-banners-jharkhand-1024x640.jpg)
डालटेनगंज, चंद्रशेखर : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चुनाव बहिष्कार के बैनर के साथ झारखंड के पलामू जिले की पुलिस ने एक माओवादी समर्थक को गिरफ्तार किया है. छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार (3 अप्रैल) को यह जानकारी दी.
माओवादी समर्थक के पास मिला चुनाव बहिष्कार का बैनर
पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र से माओवादी समर्थक के पास से एक बैनर मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिय है. गिरफ्तार माओवादी समर्थक को जेल भेज दिया गया है. छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने बताया कि पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन एवं विशेष शाखा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई.
बनाही गांव के पंकज प्रजापति ने घर में रखे थे नक्सलियों के पोस्टर
उन्होंने बताया कि एसपी को सूचना मिली थी की माओवादी नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य पिपरा थाना क्षेत्र के बनाही गांव के पंकज प्रजापति ने आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने संबंधी नक्सली समर्थक पोस्टर तैयार करके माओवादी संगठन को देने के लिए अपने घर में रखा है.
पीले रंग के थैले में मिला लाल रंग का बैनर, लिखी थी ये बातें…
उन्होंने बताया की पिपरा थाना प्रभारी विमल कुमार के साथ पंकज प्रजापति के बनाही स्थित घर पर छापामारी की गयी. एक थैले में लाल रंग का कपड़ा मिला. दरअसल, यह एक बैनर था, जिस पर माओवादी संगठन ने चुनाव के बहिष्कार करने की अपील करने की बात लिखी हुई थी.
Also Read : नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, दहशत
18वीं लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की की गई थी अपील
बैनर पर लिखा था- 18वीं लोकसभा चुनाव का आम जनता बहिष्कार करे. जनता की नई जनवादी राज्य कायम करें. जल जंगल जमीन पर अपना हक कायम करना है, तो मजदूर किसानों का अपना राज बनाना होगा. भ्रष्टाचारमुक्त व्यवस्था बनाना है, तो मौजूदा भ्रष्ट व्यवस्था को ध्वस्त कर क्रांतिकारी जन कमेटी जनता के सरकार का गठन करने की बात लिखे 7 बैनर के साथ एक की-पैड वाला मोबाइल फोन भी बरामद हुआ.
औरंगाबाद के माओवादी राजेंद्र के कहने पर बनाए थे पोस्टर
उन्होंने बताया की बैनर के संबंध में आरोपी पंकज से पूछताछ की गई, तो उसने कई जानकारी दी. उसने बताया कि बिहार के औरंगाबाद के माली थाना के सोरी गांव के माओवादी राजेंद्र सिंह के कहने पर उसने ये बैनर बनवाये थे. सभी सामग्री माओवादी राजेंद्र सिंह को सौंपने थे.
पिपरा थाना में दर्ज हुई नामजद प्राथमिकी
एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया की प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का सदस्य होना और चुनाव बहिष्कार करने के उद्देश्य से बैनर बनवाकर रखना संज्ञेय अपराध है. इसलिए आरोपी पंकज प्रजापति और राजेंद्र सिंह के विरुद्ध पिपरा थाना में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 17 सीएलए एक्ट, 13 यूएपी एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Also Read : माओवादियों के पोस्टर से दहशत, पलामू में पुलिस मुखबिरों को सजा का एलान
पीले रंग की थैली में मिले लाल रंग के कपड़े से बने 7 बैनर
उन्होंने बताया की पंकज के पास से एक पीले रंग की थैली में रखे लाल रंग के कपड़े से बने 7 बैनर और एक आई-टेल कंपनी का फीचर फोन बरामद हुआ है.
अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारी
- छतरपुर के एसडीपीओ नौशाद आलम
- पिपरा थाना प्रभारी विमल कुमार
- मनोज राणा
- जिला बल के जितेंद्र राम
- रवि चौधरी
- सत्येंद्र पाल
- आईआरबी के हवलदार उमाशंकर सिंह
- संजेश कुमार झा
- रामचंद्र प्रसाद
- राजकुमार सिंह
- राहुल कुमार यादव
- सनातन कच्छप