दिनदहाड़े 89 हजार रुपये की लूट

बैंक से पैसा निकालकर जा रहे व्यक्ति से लूट,बाइक सवार दो लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 10:44 PM
an image

छतरपुर. अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य बाजार में बाइक सवार दो लुटेरे दिनदहाड़े एक व्यक्ति से 89 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. घटना गुरुवार की दोपहर वन विभाग की चेकनाका के समीप की है. भुक्तभोगी रामविलास मिस्त्री नौडीहा थाना के लकड़ाही के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि बेटा दूसरे राज्य में काम करता है. उसने घर बनाने के लिए पैसा भेजा था. स्टेट बैंक छतरपुर शाखा से 40 हजार व पोस्ट ऑफिस से 49 हजार रुपये निकालकर प्लास्टिक के थैले में पासबुक में डाल कर बाजू में दबा कर वन विभाग के चेकनाका के पास खड़ी बाइक की डिक्की खोल रहा था. उसी क्रम में पीछे से एक लाल रंग की बाइक पर दो लुटेरे आये और पैसे रखे प्लास्टिक के थैले को लूटकर भाग गये. उन्होंने लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आये. इसके बाद थाना में घटना की सूचना दी. इधर, लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी. शहर से निकलने वाले हर रास्ते में चेकिंग अभियान चलाया, पर लुटेरों का कुछ पता नहीं चल पाया. इस संबंध में भुक्तभोगी ने मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version