स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को बनाया जायेगा हुनरमंद: नगर आयुक्त
मेदिनीनगर. रांची रेल मंडल के सिरम टोली चौक पर रेल परिचालन से संबंधित लंबित कार्य को पूरा करने के लिए वाराणसी से गढ़वा रोड जंक्शन, मेदिनीनगर होकर चलनेवाली अप डाउन इंटरसिटी व वंदे भारत ट्रेन नहीं चलेगी. अधिसूचना के अनुसार 15, 21 व 22 दिसंबर को वाराणसी से चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस नहीं चलेगी. 16, 20 व 21 दिसंबर को रांची से वाराणसी तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी स्थगित की गयी है. इस रेलखंड में चलने वाली विशाखापट्टनम एक्सप्रेस अप में 22 व डाउन में 23 दिसबंर को नहीं चलेगी. इस रेल खंड में चलने वाली एकमात्र वंदे भारत एक्सप्रेस जो रांची से खुलकर वाराणसी तक जाती है. 16, 20 व 22 दिसंबर को इसका परिचालन नहीं होगा. इसकी जानकारी धनबाद डिविजन के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धनबाद अमरेश कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है