Hemant Soren in Palamu: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दर्द पलामू में छलक पड़ा. हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे जमीन माफिया कहा गया. मुझे जमीन चोर कहा गया. इसी आरोप में मुझे जेल में भी बंद कर दिया. हेमंत सोरेन पलामू में पलामू प्रमंडल के तीन जिलों पलामू, गढ़वा और लातेहार की महिलाओं को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की सौगात देने के लिए पहुंचे थे.

भाजपा ने हमारी सरकार बनाने के खूब प्रयास किए

हेमंत सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार ने उन्हें परेशान करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी. उनकी सरकार गिराने के खूब प्रयास हुए. उनकी पार्टी को तोड़ने-फोड़ने की कोशिशें हुईं. झारखंड के मुख्यमंत्री पर गलत आरोप लगाए गए. उसे जेल भेज दिया गया. लेकिन, भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं. इसलिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश से वह प्रदेश की जनता के बीच हैं.

झारखंड विधानसभा के चुनाव में फिर होगा हिंदू-मुसलमान

हेमंत सोरेन ने कहा कि नवंबर-दिसंबर में झारखंड में विधानसभा के चुनाव होंगे. आपको सावधान रहना है. जैसे ही चुनाव करीब आएंगे, हमारे विरोधी हिंदू-मुस्लिम करना शुरू कर देंगे. लोकसभा चुनाव में उन्होंने ऐसा किया. लेकिन, झारखंड और देश की जनता ने उनकी ऐसी हालत कर दी कि सरकार बनाने के लिए बैसाखी का सहारा लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और उसकी सहयोगी पार्टियां ही झारखंड के लोगों की सबसे बड़ी हितैषी है.

विपक्ष की युवा आक्रोश रैली पर हेमंत सोरेन ने जताया आश्चर्य

हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष के लोग युवा आक्रोश रैली निकालने जा रहे हैं. आश्चर्य की बात है. इन लोगों ने नौकरी देना बंद कर दिया. सबसे ज्यादा नौकरी लोगों को फौज में मिलती थी. रेलवे और बैंक में सबसे ज्यादा युवाओं को नौकरियां मिला करतीं थीं. सब जगह नियुक्तियां बंद हो गईं हैं. लेकिन, हम झारखंड में लोगों को रोजगार दे रहे हैं.

हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की योजनाएं भी गिनाईं

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोगों के हित में उनकी सरकार ने महज 5 साल में बहुत से काम किए हैं. अबुआ आवास योजना, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, पेंशन योजना की शुरुआत की, ताकि लोगों को जरूरत के समय किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े. वे अपने बच्चों की अच्छी परवरिश कर सकें. उन्हें पढ़ा-लिखा सकें. इसके लिए सरकार ने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की है.

Also Read

JMMSY: हेमंत सोरेन ने बटन दबाया और पलामू प्रमंडल की महिलाओं के खाते में पहुंचे 1000-1000 रुपए

JMMSY: झारखंड में कब तक चलेगी हेमंत सोरेन सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना? जानिए सबकुछ

Hemant Soren Gift: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बोले, 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मदद

हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद से ही तैयार होने लगा था प्लॉट, कांग्रेस आलाकमान की ये थी सोच