Palamu Crime News, सैकत चटर्जी : पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के पारपाइन गांव में अपने ही घर में एक स्वास्थ्य सहिया की गला काटकर हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मृतक का नाम अंजू देवी है. अंजू देवी पारपाइन गांव में स्वास्थ्य सहिया के पद पर तैनात थी. मृतक अंजू देवी के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो दिन पहले ही रांची से लौटी थी वापस

सूत्र के अनुसार अंजू देवी अपने पति अनूप कुमार के साथ रांची में रह रही थी. दो दिन पहले ही वो अपने गांव वापस लौटी थी. उसी घर में रविवार की देर रात किचन में अंजू देवी की गला काटकर हत्या कर दी गई.

सबसे पहले जेठानी ने देखा शव

 अंजू देवी की जेठानी ने सबसे पहले उसके शव को देखा और शोर मचाने लगी. शोर के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा कि अंजू देवी का शव पड़ा हुआ है. ग्रामीण तत्काल इसकी जानकारी तरहसी थाना को दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद तरहसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू किया. शव देखने के बाद अंजू की जेठानी बेहोश हो गई है.

पुलिस ने क्या कहा ?

घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं परिजन मौके पर पहुंच गए. लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस मृतक की जेठानो भी साथ ले गई है. पुलिस का कहना है की जेठानी से पूछताछ की जाएगी. जिस वक्त घटना हुई है, उस समय घर में कोई नहीं था. मृतक के पति एवं दोनों बच्चे रांची में ही थे.  

Also Read: झारखंड के 9 विधायकों की जीत का अंतर नोटा से भी कम, इस पार्टी के सबसे अधिक नेता