Daltonganj Assembly Election Result 2024: पलामू जिले की डालटेनगंज विधानसभा सीट पर लगातार तीसरी बार भगवा लहरा रहा है. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के आलोक चौरसिया ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है. उन्होंने ने कांग्रेस के केएन त्रिपाठी को हरा दिया है. शनिवार को जीत की हैट्रिक लगाने के बाद बीजेपी प्रत्याशी आलोक चौरसिया ने जीत के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि यह हैट्रिक मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का समर्पित है. केएन त्रिपाठी द्वारा उनके खिलाफ कोर्ट जाने के सवाल पर उन्होंने कहा त्रिपाठी जी को जहां जाना है जाए. यहां कमल खिल चुका है, ये मुरझाएगा नही.

पहले भी कोर्ट जा चुके हैं केएन त्रिपाठी

बता दें, डाल्टनगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा नंद त्रिपाठी ने नतीजों के बाद चुनाव आयोग और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. उन्होंने कहा कि मेरे साथ चीटिंग हुई है. गलत तरीके से भाजपा प्रत्याशी को जिताया गया है. उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा. ज्ञात हो कि इससे पहले भी केएन त्रिपाठी ने भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया के खिलाफ 2019 में चुनाव हारने के बाद उनके उम्र संबंधी मामले को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था.

डालटेनगंज में फिर आलोक चौरसिया बनाम केएन त्रिपाठी

इस विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर आलोक कुमार चौरसिया को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने कृष्णानंद त्रिपाठी (केएन त्रिपाठी) को मैदान में उतारा था. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने अनिकेत को टिकट दिया था. पलामू के बड़े नेता रहे इंदर सिंह नामधारी के बेटे दिलीप नामधारी भी इस चुनाव में निर्दलीय मैदान में कूद पड़े थे.

डालटेनगंज में हुआ था 65.22 फीसदी मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव में 76-डालटेनगंज विधानसभा सीट पर 65.22 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे. इस विधानसभा सीट पर 2,05,370 पुरुष, 1,97,255 महिला और 1 थर्ड जेंडर वोटर समेत कुल 4,02,626 मतदाता वोटिंग के लिए पंजीकृत थे. इनमें से 1,30,511 पुरुष, 1,32,088 महिला और 1 थर्ड जेंडर वोटर समेत कुल 2,62,600 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

इन पार्टियों ने उतारे थे अपने उम्मीदवार

डालटेनगंज विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), हिंदुस्तानी अवाम मंच (यूनाइटेड), झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), लोकहित अधिकार पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्ट और भागीदारी पार्टी (पी) ने अपने उम्मीदवार उतारे थे. 11 निर्दलीय समेत कुल 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे.

ये उम्मीदवार लड़ रहे थे डालटेनगंज विधानसभा सीट पर

उम्मीदवार का नामपार्टी का नाम
अशोक प्रसादबहुजन समाज पार्टी
आलोक कुमार चौरसियाभारतीय जनता पार्टी
कृष्णानंद त्रिपाठीकांग्रेस
अजय कुमार सिंहआजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
अजीमुद्दीन मियंहिंदुस्तानी अवाम मंच (यूनाइटेड)
अनिकेतझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
इंदु देवीसंपूर्ण भारत क्रांति पार्टी
जगन्नाथ प्रसाद सिंहनेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी
भूपेंद्र चौधरीपीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
मुकेश कुमार प्रजापतिलोकहित अधिकार पार्टी
रुचिर कुमार तिवारीभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
सुनील प्रजापतिभागीदारी पार्टी (पी)
ओम प्रकाश गुप्तानिर्दलीय
चनरधन सिंहनिर्दलीय
दिलीप सिंह नामधारीनिर्दलीय
पंकजा रामनिर्दलीय
महेश सावनिर्दलीय
मुन्ना कुमारनिर्दलीय
ललन चौधरीनिर्दलीय
ललन रामनिर्दलीय
विश्वास सिंहनिर्दलीय
श्याम बिहारी रायनिर्दलीय
श्रीराम सिंहनिर्दलीय