पलामू में सेवानिवृत्त शिक्षक को टांगी से काट डाला, खोजी कुत्ते की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Crime News: पलामू जिले में रविवार सुबह एक रिटायर्ड टीचर की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई. आरोपी की तलाश करने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद ली है.

By Mithilesh Jha | December 1, 2024 11:26 AM
an image

Crime News|सतबरवा (पलामू), रमेश रंजन : पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र की पोंची पंचायत के हलुमांड गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक परीखन सिंह (70 वर्ष) को अज्ञात हमलावरों ने टांगी से काट डाला. परीखन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

रविवार को सुबह 5 बजे हुई घटना

घटना रविवार सुबह लगभग 5 बजे की बतायी जा रही है. सुबह-सुबह हुई हत्या की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अंचित कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. परिजनों की मांग पर खोजी कुत्ते की मदद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अज्ञात लोगों ने शौच से लौटते समय टांगी से गर्दन पर किया हमला

रविवार की सुबह करीब 5 बजे परीखन सिंह शौच के लिए गांव के बांध की ओर गये थे. लौटने के क्रम में देवी मंडप के पास अज्ञात हमलावरों ने टांगी से उनकी गर्दन पर हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. देवी मंडप और परीखन सिंह के घर के बीच की दूरी लगभग 500 मीटर बतायी जाती है.

सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे परीखन सिंह

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परीखन सिंह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. संगीत से उनको बड़ा लगाव था. घटना के बाद पंचायत के मुखिया गिरिवर प्रसाद राम, पंचायत समिति सदस्य डॉ अशोक राम, विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजकुमार यादव समेत कई लोगों ने घटना पर दुख व्यक्त किया है.

Also Read

Palamu News: बालिका गृह में संचालक करता था यौन शोषण, प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई

चैनपुर के दोकरा क्रशर माइंस में अपराधियों ने की फायरिंग, गिरफ्तार

Trending Video

Exit mobile version