Christmas Gathering, पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू के प्रतिष्ठित कॉन्वेंट स्कूल सेक्रेड हार्ट में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया. इस अवसर पर सब जूनियर, जूनियर और हाई स्कूल के बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस मौके पर विद्यालय की प्रार्चाया सिस्टर विनीफ्रेड ने कहा कि सेक्रेड-हार्ट स्कूल अपने छात्र – छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत और कटिबद्ध है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी दिसंबर माह में बौद्धिक, शारीरिक और संस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में उत्साह का संचार कर रहा है. इसी क्रम में क्रिसमस गैदरिंग भी मनाया गया है.

सिस्टर सुपीरियर ने दिया संदेश

इस अवसर पर सिस्टर सुपीरियर ने संदेश देते हुए कहा की क्रिसमस आपसी प्रेम का बंधन, परोपकार, अहिंसा और त्याग के बारे में शिक्षा देती है. हमें बचपन से ही अपने बच्चों में इन मानवीय गुणों का समावेश करना चाहिए.

Christmas gathering: क्रिसमस के गानों पर जमकर थिरके कॉन्वेंट स्कूल सेक्रेड हार्ट पलामू के बच्चे, देखें तस्वीरें 7

ईसा-मसीह के जन्म समय की झांकी प्रस्तुत की गयी

विद्यालय में क्रिसमस का कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. गीत संगीत और नृत्य के साथ -साथ ईसा-मसीह के जन्म समय की झांकी प्रस्तुत की गई. इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका चरणी में देखो पैदा हुआ है मरियम का राजदुलारा लोगों को बहुत पसंद आया.

Also Read: New Year 2025: नए साल का जश्न मनाने के लिए शानदार टूरिस्ट प्लेस है सुग्गा बांध फॉल, लेकिन ये है बड़ी परेशानी

Christmas gathering: क्रिसमस के गानों पर जमकर थिरके कॉन्वेंट स्कूल सेक्रेड हार्ट पलामू के बच्चे, देखें तस्वीरें 8

जब रथ पर सवार होकर पहुंचे संता

स्कूल परिसर में उस वक्त खलबली मच गई जब संता क्लॉज रथ पर सवार होकर बच्चों के बीच पहुंचे. बच्चे तालियों की गूंज से उनका जोरदार स्वागत किया. स्कूल के शिक्षक खालको सर ने संता के भूमिका में बेहतरीन अभिनय किया.

Christmas gathering: क्रिसमस के गानों पर जमकर थिरके कॉन्वेंट स्कूल सेक्रेड हार्ट पलामू के बच्चे, देखें तस्वीरें 9

जिंगल बेल गीत में झूमा पूरा स्कूल

क्रिसमस गैदरिंग के मौके पर जब जिंगल बेल की गीत पर जब बच्चों ने सांता क्लॉज और अन्य खूबसूरत पोशाकों में नृत्य प्रस्तुत किया तो पूरा स्कूल इस पर झूम उठा.

Christmas gathering: क्रिसमस के गानों पर जमकर थिरके कॉन्वेंट स्कूल सेक्रेड हार्ट पलामू के बच्चे, देखें तस्वीरें 10

बॉल डांस भी काफी पसंद किया गया

सब जूनियर वर्ग के बच्चों द्वारा प्रस्तुत बॉल डांस को भी सभी ने बहुत पसंद किया. इस डांस में जिस तरह से कई खूबसूरत पोशाकों में बच्चों को प्रस्तुत किया गया वह शानदार था.

Christmas gathering: क्रिसमस के गानों पर जमकर थिरके कॉन्वेंट स्कूल सेक्रेड हार्ट पलामू के बच्चे, देखें तस्वीरें 11

सजाए गए पेड़ पर खूब हुई मस्ती

क्रिसमस गैदरिंग को लेकर विद्यालय परिसर में पेड़ों पर कई खूबसूरत उपहार लगाए गए थे, साथ में पूरे परिसर और पेड़ों को सजाया गया था. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक दीपा भेंगरा, रीता भेंगरा, अर्चना, रोशिता, रीना कुमारी, आदि ने सराहनीय योगदान दिया.

Christmas gathering: क्रिसमस के गानों पर जमकर थिरके कॉन्वेंट स्कूल सेक्रेड हार्ट पलामू के बच्चे, देखें तस्वीरें 12

Also Read: Gumla Crime News: गुमला में चौथी क्लास की छात्रा की हत्या, घर के पिछले दरवाजे के पास बरामद हुआ शव