आयकर कटौती से संबंधित जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
आयकर की कटौती से संबंधित जागरूकता सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. आयकर अधिकारी राजेश कुमार ने जिले के पंचायत सचिवों को आयकर के विभिन्न प्रावधानों के बारे में जानकारी दी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/file_2024-06-26T14-32-37-1024x400.jpeg)
पाकुड़ नगर. रवींद्र भवन टाउन हॉल में आयकर की कटौती से संबंधित जागरूकता सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में आयकर अधिकारी राजेश कुमार ने जिले के पंचायत सचिवों को आयकर के विभिन्न प्रावधानों के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर आयकर अधिकारी राजेश कुमार कहा कि डीडीओ अगर टीडीएस और टीसीएस कटौती करते समय छोटी-छोटी सावधानियां बरतेंगे, तो इससे बड़ी समस्याओं से बचा जा सकता है. कार्यशाला में उन्होंने बताया कि कटौती के लिए टैन नंबर होना बेहद जरूरी है. वेतन से टीडीएस अनुमानित आय पर औसत दर से माह अप्रैल से ही फाइलिंग की जानी चाहिए, न कि जनवरी या फरवरी माह में फाइलिंग करनी चाहिए. इसके अलावा आयकर की विभिन्न धाराओं, उपधाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, जिला परियोजना प्रबंधक, ई-पंचायत आनंद प्रकाश, सभी प्रखंड के पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद, सभी कनीय अभियंता, 15वें वित्त आयोग, सभी पंचायतों के पंचायत सचिव समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है