हेमंत को जमानत मिलने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष, निकाला पैदल मार्च

झामुमो प्रखंड कार्यालय महेशपुर में प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 5:48 PM
an image

महेशपुर. झामुमो प्रखंड कार्यालय महेशपुर में शुक्रवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी शामिल हुए. बैठक में पंचायतवार लोकसभा चुनाव की समीक्षा‎ की गयी. विधायक ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में झामुमो ने महेशपुर प्रखंड में कार्यकर्ताओं के बल पर अच्छा प्रदर्शन किया. उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम सब इससे‎ भी अच्छा प्रदर्शन कर पार्टी‎ को जीत दिलाने का कार्य करेंगे‎. कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर खुशी जाहिर की. इस दौरान पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च निकालकर कार्यकर्ता आंबेडकर चौक पहुंचे. जहां बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर व पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया. मौके पर जिप अध्यक्ष जूली ख्रिस्टमुनि हेंब्रम, जोशीफिना हेंब्रम, कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, अब्दुल वदूद, नसीम अहमद, कलाम अंसारी, जोगेंद्र मुर्मू, सुनीराम मुर्मू, गोलक सिंह, जोशीम शेख, अलामीन शेख, टीपू सुल्तान अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version