ग्रामीणों ने ड्रग्स का नशा करते युवक को पकड़ा, पुलिस को सौंपा

प्रखंड स्थित सिनेमा हॉल के समीप सोमवार को ड्रग्स का नशा करते हुए एक युवक को पकड़कर पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 7:16 PM
an image

महेशपुर. प्रखंड स्थित सिनेमा हॉल के समीप सोमवार को नशा करते हुए एक युवक को पकड़कर पिटाई कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हाथों सौंप दिया. जानकारी के अनुसार उक्त युवक पश्चिम बंगाल मुरारोई थाना क्षेत्र के डुमरग्राम निवासी छोटू शेख उर्फ साहेब शेख है. वह अपने साथ तीन चार युवकों को सिनेमा हॉल के समीप सुखसागर वस्त्रालय के पीछे ड्रग्स का नशा कर रहे थे. तभी ग्रामीणों ने इसका विरोध कर ड्रग्स ले रहे एक युवक को पकड़कर पूछताछ करते हुए सूचना महेशपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाने के एएसआइ जयशंकर राम दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए युवक को अपने साथ थाने ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version