छात्र-छात्राओं को बताया गया सड़क सुरक्षा के नियम

लाइफ सेवियर्स समूह के दो सदस्यों ने दो मरीजों के लिए रक्तदान कर जान बचायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 5:44 PM
an image

पाकुड़. सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से जिला परिवहन कार्यालय के निर्देश पर सड़क सुरक्षाकर्मियों द्वारा शनिवार को चक बलरामपुर स्थित एलिट पब्लिक स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान उपस्थित छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी गई. सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा प्रबंधन के कर्मियों ने उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करना चाहिए. हेलमेट जीवन कवच का काम करती है. हेलमेट पहन कर वाहन चलाने से काफी हद तक जीवन को सुरक्षित बनाया जा सकता है. वही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, तेज गति से वाहन ना चलने, वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस पास में रखने की बात कही गई. ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया, हिट एंड रन से मिलने वाले मुआवजा, गुड सेमीरिटन के दायित्व की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version