टीएमसी कार्यकर्ताओं को शहीद स्मरण दिवस में पहुंचने की अपील

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई में 21 जुलाई को शहीद स्मरण दिवस कोलकाता के धर्मतल्ला में आयोजित होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 7:09 PM
an image

फरक्का. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो सह बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई में 21 जुलाई को शहीद स्मरण दिवस कोलकाता के धर्मतल्ला में आयोजित है. इसे लेकर प्रदेशभर में पार्टी की ओर से सभा आयोजित कर अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने की अपील की जा रही है. सोमवार को तेघोरी ग्राम पंचायत अंतर्गत खामड़ा हाइस्कूल परिसर में बिजली मंत्री सह रघुनाथगंज विधायक अखुज्जमान विश्वास के नेतृत्व में सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान जंगीपुर सांसद सह टीएमसी जिलाध्यक्ष खलीलुर रहमान भी मौजूद रहे. अपने संबोधन में बिजली मंत्री ने जंगीपुर सांसद को सम्मानित किये जाने की बात कही. मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version