बारिश से पाकुड़िया में बदला मौसम का मिजाज

पाकुड़िया में रविवार देर शाम को शुरू हुई बारिश सोमवार को भी जारी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 7:19 PM
an image

पाकुड़िया. पाकुड़िया में रविवार देर शाम को शुरू हुई बारिश सोमवार को भी जारी रही. रुक-रुकर हो रही बारिश से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया. गर्मी के बीच झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. लोग धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान थे. किसान खेती के लिए व्याकुल थे, लेकिन बारिश के बाद किसान काफी खुश दिखे. बारिश के शुरू होने से पहले हल्की-हल्की हवाएं चल रही थी, लोग असमंजस में थे कि बारिश होगी या नहीं. थोड़ी ही देर में जब बारिश ने तेजी पकड़ी तो मौसम काफी सुहावना हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version