बदलती दुनिया के साथ शिक्षकों को भी अध्यापन प्रक्रिया में बदलाव लाने की जरूरत : डीडीसी
प्रशिक्षण संस्थान डायट परिसर में जिलास्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. कहा गया कि बदलती हुई दुनिया के साथ-साथ शिक्षकों को भी अपने अध्यापन प्रक्रिया में बदलाव लाने की जरूरत है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/file_2024-06-25T15-41-47-1024x683.jpeg)
पाकुड़ नगर. प्रशिक्षण संस्थान डायट परिसर में जिलास्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त मो शाहिद अख्तर उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक समय की बदलती हुई दुनिया के साथ-साथ शिक्षकों को भी अपने अध्यापन प्रक्रिया में बदलाव लाने की जरूरत है. उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि बच्चों के साथ बात करना, मिलना कितना अच्छा महसूस कराता है और ऊर्जा से भर देता है. हरेक दिन कुछ नया सीखने को मिलता है. डीडीसी ने शिक्षकों द्वारा लगाए गए टीएलएम स्टॉल का अवलोकन किया और शिक्षकों द्वारा बनाए गए टीएलएम व विद्यालय में किए गए नवाचार के बारे में जानकारी ली. कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों से उन्होंने कहा कि टीएलएम विद्यालयों में बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाने के लिए बहुत ही कारगर होते हैं. मौके पर डीइओ नयन कुमार ने टीएलएम का पठन-पाठन प्रक्रिया में उपयोग और उसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षक के लिए टीएलएम, शिक्षण प्रक्रिया का अभिन्न अंग होता है. टीएलएम से बच्चों में विषय के प्रति रुचि जगती है. टीएलएम में 100 शिक्षक शामिल हुए. वहीं सफल प्रतिभागियों को डीडीसी ने पुरस्कृत भी किया. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, एरिया आफिसर जूही रानी, एडीपीओ जयेन्द्र मिश्र, प्रशिक्षण प्रभारी उज्ज्वल ओझा समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है