हाथकाठी मुस्लिम टोला की सहायिका बनी राहिमा

हाथकाठी मुस्लिम टोला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-3 में बुधवार को सहायिका चयन को लेकर आमसभा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 7:13 PM
an image

हिरणपुर. प्रखंड के हाथकाठी मुस्लिम टोला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-3 में बुधवार को सहायिका चयन को लेकर आमसभा हुई. इस दौरान बीडीओ दिलीप टुडू, महिला पर्यवेक्षिका लुइस मुर्मू, बिटिया हांसदा, पंचायत समिति सदस्य सबीना परवीन मौजूद रहीं. आमसभा में योग्यता के आधार पर सहायिका पद के लिए राहिमा खातून का चयन किया गया. जानकारी के अनुसार हाथकाठी मुस्लिम टोला में सहायिका पद के लिए कुल पांच आवेदन प्राप्त हुआ था. इसमें से एक आवेदिका पोषक क्षेत्र से बाहर होने के कारण अमान्य हुआ है. वहीं योग्यता के आधार पर चयन समिति ने राहिमा खातून का चयन किया. इधर, रानीपुर-2 आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन ग्रामीणों के विरोध के कारण नहीं हो पाया. इस बाबत बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों के विवाद के कारण सेविका चयन हो हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version