रथ यात्रा के दौरान चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, सादे लिबास में भी रहेगी पुलिस

जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी की गयी. रथ यात्रा को लेकर कई निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 5:31 PM
an image

पाकुड़. जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ दयानंद आजाद की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. अपराध गोष्ठी में सदर अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी उपस्थित रहे. बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. इसके साथ अपराध नियंत्रण, फरार चल रहे वारंटी की गिरफ्तारी सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान रथ यात्रा को लेकर कई निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिये गये. कहा कि आगामी 7 जुलाई को रथ यात्रा है. रथ यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए. सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक ना हो, इसको लेकर जगह-जगह सादे लिबास में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. वहीं आपराधिक व असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर नजर रखते हुए कठोर निरोधात्मक कार्रवाई करने की बात कही गयी. कहा कि थाना में आये फरियादियों की समस्या को ध्यानपूर्वक थाना प्रभारी सुने और निष्पादन करने का प्रयास करें ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version