बिजली की कटौती से पाकुड़ियावासी परेशान

प्रखंड में बिजली की कटौती से आये दिन लोगों को भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 6:05 PM
an image

पाकुड़िया. प्रखंड में बिजली की कटौती से आये दिन लोगों को भीषण गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार की सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगभग चार घंटे तक बिजली बाधित रही. इस कारण उपभोक्ताओं, दुकानदारों, आमजनों के साथ-साथ छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों को खासी परेशानी हुई. इन दिनों बिजली की लचर व्यवस्था के कारण बिजली कब आयेगी और कब कट जायेगी, इसका पता ही नहीं चलता है. पाकुड़िया कन्या उच्च विद्यालय के बगल में बांस के खंभे के सहारे बिजली का तार लटका हुआ है, जिससे बरसात के दिनों में लोगों को काफी परेशानी होती है. बिजली कर्मियों के मुताबिक ऊपर से ही फॉल्ट के कारण बिजली कुछ देर के लिए बाधित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version