पीडीजे, डीसी व एसपी ने किया मंडल कारा का निरीक्षण

पाकुड़ मंडल कारा का प्रधान जिला जज, डीसी व एसपी ने निरीक्षण किया. वार्डों में जाकर बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 7:40 PM

पाकुड़. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष शेषनाथ सिंह व उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बुधवार को मंडल कारा पाकुड़ का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व उपायुक्त ने मंडल कारा के सभी वार्डों का निरीक्षण किया. वार्डों में बंदियों से मिलकर उनका कुशल-क्षेम पूछा और बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली. मंडल कारा में रह रहे बंदियों की वास्तविक स्थिति, सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला बंदियों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याओं और परेशानियों से अवगत हुए. इस दौरान जेल परिसर में साफ-सफाई, रखरखाव, स्वास्थ्य समेत अन्य सुविधाओं सहित शौचालय आदि अन्य सभी चीजों का निरीक्षण कर उन्हें ठीक-ठाक स्थिति में रखने को लेकर कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. बंदियों को जेल मैनुअल के अनुसार समुचित भोजन, स्वच्छ पेयजल सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, मुख्यालय डीएसपी जितेन्द्र कुमार, जेलर ललन भारती, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version