कार्यालय में नौ कर्मी व एक पदाधिकारी पाए गए अनुपस्थित, एक दिन का कटा वेतन

उपायुक्त ने समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. कर्मियों व पदाधिकारियों से कहा कि समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर दायित्व का निर्वहन करें.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 6:13 PM
an image

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बुधवार को समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में नौ कर्मी एवं एक पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए. उपायुक्त ने अनुपस्थित कर्मी व पदाधिकारी का एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जिला नजारत, स्थापना शाखा, आपूर्ति कार्यालय, भू-अर्जन कार्यालय, राजस्व शाखा, पंचायती राज कार्यालय, जिला समाज कल्याण कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, श्रम अधीक्षक कार्यालय, जिला सहकारिता कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी की जांच की. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रतिदिन समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version