दुर्गा मंदिर में मां विपदतारिणी की धूमधाम से हुई पूजा

दुर्गा मंदिर में मंगलवार को परिवार की मंगल कामना के लिए महिलाओं ने श्रद्धा से देवी मां विपदतारिणी की पूजा-अर्चना की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 5:43 PM
an image

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के दुर्गा मंदिर में मंगलवार को परिवार की मंगल कामना के लिए महिलाओं ने श्रद्धा से देवी मां विपदतारिणी की पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर में पुरोहित लालू चक्रवर्ती द्वारा मां विपदतारिणी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान महिलाओं ने परिवार की रक्षा के लिए 13 प्रकार के फल, फूल, बेलपत्र का भोग लगाया. पूजा-अर्चना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह दिखा. पुरोहित लालू चक्रवर्ती ने बताया कि विपत्ति से छुटकारा पाने के लिए मां विपदतारिणी की पूजा की जाती है. महिलाएं 13 प्रकार के फूल व फल, मिठाई लाकर पूजा-अर्चना करती हैं. लाल धागा भी अपने थाल में लाती हैं. अपने परिवार की मंगल कामना करती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version