नन्हें-मुन्हें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबका मोहा मन

फरक्का स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव पर विद्यालय परिसर में शनिवार को सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 4:50 PM

फरक्का. फरक्का स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव पर विद्यालय परिसर में शनिवार को सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि एनटीपीसी के प्रोजेक्ट हेड सह स्कूल के वाइस चेयरमैन रमाकांत पांडा शामिल हुए. दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल के के जायसवाल ने वाइस चेयरमैन का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के अलावा एनटीपीसी के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुये. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने किया. तत्पश्चात नन्हें-मुन्हें बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं, इससे पूर्व अपने संबोधन में प्रिंसिपल श्री जायसवाल ने स्कूल में प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व सह शैक्षणिक का माहौल, मेधावी विद्यार्थियों की सफलता के साथ-साथ अभिभावकों के सहयोग के बारे में बताया. वहीं, मुख्य अतिथि रमाकांत पांडा ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का एक अहम योगदान है. आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं और उनके भविष्य को संवारने में हमारे शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए बच्चों के सफल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version