Jharkhand Weather: पाकुड़ समेत झारखंड के 3 जिलों में अगले 3 घंटे में आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने शुक्रवार को सुबह से अब तक 3 येलो अलर्ट जारी किये हैं.

पाकुड़, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी

तीसरे येलो अलर्ट में मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 3 घंटे में झारखंड के कम से कम 3 जिलों पाकुड़, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में गरज के साथ बारिश होगी. इस दौरान आसमानी बिजली भी गिर सकती है. यानी वज्रपात होने की भी संभवना है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

किसानों को खेतों में न जाने की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क और सावधान रहें. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि बारिश होने लगे और बिजली कड़कने लगे, तो किसी सुरक्षित स्थान में शरण ले लें. किसी भी सूरत में पेड़ के नीचे न जाएं. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसानों से भी कहा है कि वे खेतों में न जाएं और मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

इन जिलों के लिए भी जारी हुआ था अलर्ट

इसके पहले मौसम विभाग की ओर से 2 तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की गई थी. पहली चेतावनी सुबह 7 बजे जारी की गई, जिसमें कहा कि गढ़वा और सिमडेगा जिले के कुछ भागों में हल्के दर्जे की गरज के साथ वज्रपात एवं वर्षा हो सकती है. इसके बाद पौने 11 बजे के बाद एक चेतावनी जारी कर कहा कि गुमला जिले के कुछ हिस्से में वर्षा के साथ वज्रपात हो सकता है.

Also Read

Jharkhand Weather: रांची से गुजर रहा मानसून ट्रफ, झारखंड के 2 जिलों में 3 घंटे में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी

Jharkhand Weather : झारखंड के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Jharkhand Weather: बदला मौसम, रांची को गर्मी से मिली राहत, झारखंड में 24 तक बारिश के आसार

Jharkhand Weather: झारखंड में अगले 3 दिनों तक रुक-रुक कर होती रहेगी बारिश, रांची में हुई इतनी वर्षा