स्वास्थ्य मंत्री से मिले कांग्रेस के प्रदेश महासचिव
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव उदय लखमानी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की बधाई दी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/file_2025-01-07T14-32-40-1024x628.jpeg)
पाकुड़ नगर. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव उदय लखमानी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की बधाई दी. साथ ही पाकुड़ की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए चर्चा की. इस दौरान श्री लखमानी ने मंत्री को पाकुड़ की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति सुधारने की और भी आवश्यकता है, ताकि क्षेत्रीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें. उदय लखमानी ने बताया कि मंत्री जी ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा दिया है. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक निशात आलम व प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम से रांची स्थित उनके निजी आवास पर मुलाकात की. साथ ही संगठन एवं क्षेत्र की राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शाहीन परवेज, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष किशन पासवान, जिला सचिव पप्पू गंगवानी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है