पाकुड़ में 69वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये डॉ भीमराव आंबेडकर

जिले में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 5:53 PM

पाकुड़ नगर. जिले में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया. इस अवसर पर विभिन्न संगठनों ने उनके चित्र व प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की. भाजपाइयों ने आंबेडकर चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने किया. उन्होंने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर ना सिर्फ संविधान के शिल्पकार थे, बल्कि शोषितों, वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सामाजिक पुरोधा भी थे. भाजपा नेता हिसाबी राय ने कहा कि देश के दलितों के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण और अस्पृश्यता उन्मूलन और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की लड़ाई बाबा साहेब ने लड़ी. समाज में फैली अस्पृश्यता और जातिवाद जैसी बुराइयों के खिलाफ आंदोलन किया. असमानताओं को समाप्त करने के लिए कई कदम उठाए. भाजपा नगर अध्यक्ष सोहन मंडल, विवेकानंद तिवारी, सम्पा साहा, धर्मेंद्र त्रिवेदी, रूपेश भगत, शर्मिला रजक, अनिकेत गोस्वामी, सुशील साहा, दीपक साहा, जीतू सिंह, संजीव साहा आदि मौजूद थे. वहीं अभाविप सदस्यों ने अंबेडकर चौक स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. विभाग संयोजक अमित साहा ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि को विद्यार्थी परिषद सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाती है. इस दिन को मनाने का मकसद, बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देना और उनकी विरासत को सम्मानित करना है. नगर मंत्री हर्ष भगत ने कहा कि सभी को उनके द्वारा बताए गए नक्शे कदम एवं लिखित संविधान पर चलकर इस देश को विश्व पटल पर प्रथम श्रेणी पर लाना है. वहीं पाकुड़ बीएड कॉलेज में प्राचार्य डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य सहित कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version