दिव्यांग जांच शिविर दिव्यांगों के लिए अहम : डीसी

सीएचसी में बुधवार को दिव्यांगता जांच शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, सीएस डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने संयुक्त रूप से किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 6:53 PM
an image

महेशपुर. सीएचसी में बुधवार को दिव्यांगता जांच शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, सीएस डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने संयुक्त रूप से किया. उपायुक्त ने कहा कि यह शिविर दिव्यांगजनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. उनकी जिंदगी में सुधार आ सकेगी. स्वास्थ्य विभाग से निर्गत प्रमाण-पत्र के आधार पर ही दिव्यांगजन सरकारी लाभ का फायदा उठा सकते हैं. दिव्यांगों को सरकार की ओर से कई तरह के लाभ दिए जा रहे हैं. उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को लगन एवं मेहनत के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि जो भी बेहतर कार्य करेंगे उसे सम्मानित भी किया जाएगा. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्र में जो भी दवाएं उपलब्ध है, उसे मरीजों को देना सुनिश्चित करेंगे. इस शिविर में डॉ शाहबाज हुसैन, डॉ सत्य प्रकाश, डॉ तापस मुर्मू, डॉ सदानंद ने विभिन्न गांव से आए 214 दिव्यांगजनों की जांच की. जांच के बाद सभी दिव्यांगों को सर्टिफिकेट दिया जायेगा. मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार किस्कू, शैलेश कुमार, अजय कुमार, ज्योतिष पासवान, मनीष कुमार, राजेश रंजन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version