कांग्रेसियों ने संविधान की रक्षा के लिए चलाया अभियान
कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष कलीमुद्दीन शेख के नेतृत्व में मंगलवार को मुर्गाडांगा चौक के समीप भारतीय संविधानकी रक्षा के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया गया.
महेशपुर. कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष कलीमुद्दीन शेख के नेतृत्व में मंगलवार को मुर्गाडांगा चौक के समीप भारतीय संविधानकी रक्षा के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया गया. वही प्रखंड अध्यक्ष कलीमुद्दीन शेख ने कहा कि भाजपा भारत के एससी, एसटी, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक, महिलाओं, बुजुर्गों का हक छिनने का प्रयास कर रही है. भाजपा सरकार भेदभाव विचार धारा वाली पार्टी है. कहा कि यह भाजपा सरकार अभिव्यक्ति की स्वायत्तता छीन रही है. विभिन्न एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक हत्या कर रही है. इसलिए पूरे भारतवर्ष में भारतीय कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिए प्रत्येक जिलों के सभी प्रखंडों में घर-घर जाकर संविधान की रक्षा के लिए तमाम जनताओं को जागृत कर रही है. मौके पर बैधनाथ कोडा, आर्जेन शेख, रिफिल शेख, सिशफूल शेख, कालू मड़ैया, रासीबुल शेख, अंसारुल शेख, आबुल शेख, एबादुल शेख, सेंटू शेख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है