अनाज का उठाव नहीं करने वालों का नाम करें डिलीट: एमओ
पाकुड़ नगर. सबकी योजना सबका विकास अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दलों वीपीआरपी के लिए नामित सदस्यों ने बाल सभा का आयोजन किया. अध्यक्षता मुखिया ने की. सभा में उपस्थिति बच्चों को ग्राम पंचायत विकास अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. अभियान में बच्चों की भूमिका के बारे में समझाया गया. इसके बाद लूडो खेल सीढ़ियों के संकेत और सांप के संकेत के बारे में चर्चा की गयी. तदोपरांत बच्चों के विकास के संबंध में प्रभावित करने वाली विषय की पहचान करते हुए बदलाव के लिए कार्य योजना तैयार की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है