750 बोतल कफ सिरप के साथ एक बांग्लादेशी घुसपैठी गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद जिला से सटे भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ एवं अवैध गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 7:08 PM
an image

फरक्का. मुर्शिदाबाद जिला से सटे भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ एवं अवैध गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की रात्रि समशेरगंज थाना क्षेत्र के नीमतीता रजिस्ट्रेशन कार्यालय के समीप से समशेरगंज पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ करने पर उसकी पहचान बांग्लादेशी के रूप में हुई. उसके पास से नशे के रूप में प्रयुक्त की जाने वाली 750 कफ सिरप की बोतलें बरामद की गयी. समशेरगंज थाना के आइसी अभिजीत सरकार ने बताया कि बांग्लादेश के चापाई नवाबगंज निवासी मोबारक अली अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर कफ सिरप की बोतलों की खरीदारी करने आया था. रात्रि का फायदा उठाकर बांग्लादेश भाग जाने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने रजिस्ट्रेशन कार्यालय के समीप से 750 बोतल के साथ गिरफ्तार किया. सोमवार को बहरामपुर की अदालत में पेशी के बाद पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version