21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:23 pm
21.1 C
Ranchi
HomeJharkhandLohardagaजाली नोट का कारोबार करने पहुंचे 2 आरोपी गिरफ्तार, सरगना फरार

जाली नोट का कारोबार करने पहुंचे 2 आरोपी गिरफ्तार, सरगना फरार

- Advertisment -

लोहरदगा (गोपी कुंवर) : 1 लाख असली नोट के बदले 3 लाख रुपये के जाली नोट बदलने कुड़ू पहुंचे 2 जाली नोट के कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपियों के पास से 2 बैग, बैग में रखा कपड़ा तथा पेपर कटिंग कर बनाये गये नोटों का बंडल बरामद हुआ है. वहीं, जाली नोट कारोबार का सरगना फरार है. सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक (SP) प्रियंका मीणा को सूचना मिली कि हजारीबाग जिले के बड़कागांव निवासी 2 लोग जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के अरू गांव निवासी रोहित महतो को 1 लाख असली नोट के बदले 3 लाख के जाली नोट देने की बात फोन पर कही. उन्होंने बताया कि इस जाली नोट को कोई नहीं पकड़ सकता है.

Also Read: रांची की दर्शना पोद्दार बनी झारखंड की पहली महिला अपर महाधिवक्ता

फोन पर बात होने के बाद 20 जून,2020 को दो आरोपी सेन्हा पहुंचे तथा रोहित को असली नोट दिखाते हुए बताया कि नोट को देख कर बताओ कि असली है या नकली. रोहित ने इसे असली बताया. इसके बाद तय हुआ कि रांची जिले के बेड़ो में 1 लाख रुपये लेकर आना है तथा 3 लाख के जाली नोट लेकर जाना है.

इसी मामले की सूचना पर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया. इस टीम में एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमोहन हांसदा, थाना प्रभारी अनिल उरांव, सअनि संजय कुमार, मुरारी कुमार समेत अन्य को शामिल किया गया.

आरोपियों ने रोहित को फोन करते हुए कुड़ू के मस्जिद चौक पर बुलाया. आरोपियों ने जैसे ही जाली नोटों के बंडल रोहित को दिखाते हुए 1 लाख रुपये मांगे. इसी बीच आरोपियों तथा रोहित के बीच हाथापाई शुरू हो गया. आरोपियों को पकड़ने के लिए लगी टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: One Nation One Ration Card : बिहार के राशन कार्डधारी को रांची में मिला राशन

गिरफ्तार आरोपियों में बड़कागांव निवासी मोहम्मद अफरोज तथा मोहम्मद सलीम को दो बैग के साथ पकड़ गया. आरोपियों से बरामद बैग में नकद 370 रुपये तथा पेपर कटिंग कर बनाया गया 8 नोटों का बंडल बरामद किया गया. जाली नोट का मुख्य सरगना फरार बताया जा रहा .

मालूम हो कि जिले के कुड़ू, सेन्हा, भंडरा तथा लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र में जाली नोटों के कारोबार करने वाले काफी सक्रिय हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भोले- भाले लोग, सड़क किनारे ठेले लगाने वाले छोटे दुकानदारों, किराना दुकानदारों आदि को दोगुने रुपये का सपना दिखा कर जाली नोटों का बड़े आराम से कारोबार कर रहे हैं. अब पुलिस की दबिश पर जाली नोट कारोबार से जुड़े लोगों की बेचैनी काफी बढ़ गयी है.

Posted By : Samir ranjan.

लोहरदगा (गोपी कुंवर) : 1 लाख असली नोट के बदले 3 लाख रुपये के जाली नोट बदलने कुड़ू पहुंचे 2 जाली नोट के कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपियों के पास से 2 बैग, बैग में रखा कपड़ा तथा पेपर कटिंग कर बनाये गये नोटों का बंडल बरामद हुआ है. वहीं, जाली नोट कारोबार का सरगना फरार है. सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक (SP) प्रियंका मीणा को सूचना मिली कि हजारीबाग जिले के बड़कागांव निवासी 2 लोग जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के अरू गांव निवासी रोहित महतो को 1 लाख असली नोट के बदले 3 लाख के जाली नोट देने की बात फोन पर कही. उन्होंने बताया कि इस जाली नोट को कोई नहीं पकड़ सकता है.

Also Read: रांची की दर्शना पोद्दार बनी झारखंड की पहली महिला अपर महाधिवक्ता

फोन पर बात होने के बाद 20 जून,2020 को दो आरोपी सेन्हा पहुंचे तथा रोहित को असली नोट दिखाते हुए बताया कि नोट को देख कर बताओ कि असली है या नकली. रोहित ने इसे असली बताया. इसके बाद तय हुआ कि रांची जिले के बेड़ो में 1 लाख रुपये लेकर आना है तथा 3 लाख के जाली नोट लेकर जाना है.

इसी मामले की सूचना पर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया. इस टीम में एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमोहन हांसदा, थाना प्रभारी अनिल उरांव, सअनि संजय कुमार, मुरारी कुमार समेत अन्य को शामिल किया गया.

आरोपियों ने रोहित को फोन करते हुए कुड़ू के मस्जिद चौक पर बुलाया. आरोपियों ने जैसे ही जाली नोटों के बंडल रोहित को दिखाते हुए 1 लाख रुपये मांगे. इसी बीच आरोपियों तथा रोहित के बीच हाथापाई शुरू हो गया. आरोपियों को पकड़ने के लिए लगी टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: One Nation One Ration Card : बिहार के राशन कार्डधारी को रांची में मिला राशन

गिरफ्तार आरोपियों में बड़कागांव निवासी मोहम्मद अफरोज तथा मोहम्मद सलीम को दो बैग के साथ पकड़ गया. आरोपियों से बरामद बैग में नकद 370 रुपये तथा पेपर कटिंग कर बनाया गया 8 नोटों का बंडल बरामद किया गया. जाली नोट का मुख्य सरगना फरार बताया जा रहा .

मालूम हो कि जिले के कुड़ू, सेन्हा, भंडरा तथा लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र में जाली नोटों के कारोबार करने वाले काफी सक्रिय हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भोले- भाले लोग, सड़क किनारे ठेले लगाने वाले छोटे दुकानदारों, किराना दुकानदारों आदि को दोगुने रुपये का सपना दिखा कर जाली नोटों का बड़े आराम से कारोबार कर रहे हैं. अब पुलिस की दबिश पर जाली नोट कारोबार से जुड़े लोगों की बेचैनी काफी बढ़ गयी है.

Posted By : Samir ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें