बरवाडीह रेलवे स्टेशन में महिला ने बच्ची को जन्म दिया

रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस से पतरातू से जपला जा महिला ने मंगलवार रात रेलवे स्टेशन में बच्ची को जन्म दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 8:32 PM
an image

बरवाडीह. रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस से पतरातू से जपला जा महिला ने मंगलवार रात रेलवे स्टेशन में बच्ची को जन्म दिया. जानकारी के अनुसार जपला निवासी अधेश कुमार अपनी पत्नी के साथ रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस से पतरातू जा रहे थे. उनकी पत्नी गर्भवती थी. इसी बीच उनकी पत्नी को ट्रेन में ही प्रसव पीड़ा होने लगी. अपनी पत्नी की प्रसव पीड़ा को देखते हुए अधेश उसे लेकर बरवाडीह स्टेशन पर उतर गये. उन्होंने अपनी पत्नी के प्रसव के लिए रेलवे से चिकित्सा सुविधा की मांग की, लेकिन चिकित्सा विहीन रेलवे अस्पताल में किसी चिकित्सक के नहीं रहने के कारण उन्हें किसी तरह की चिकित्सा सुविधा नहीं मिली. अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने के कारण रेलवे स्टेशन में मौजूद महिला चाइल्ड लाइन व कुछ अन्य महिलाओं की मदद से अधेश कुमार की पत्नी का प्रसव हुआ. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. सुरक्षित प्रसव के बाद 108 एंबुलेंस से जच्चा-बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जांच के बाद चिकित्सकों ने बताया कि दोनों स्वस्थ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version