हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना पहुंचे ग्रामीण

थाना क्षेत्र के कुटुमू पंचायत के हड़प्पड़वा गांव में पांच माह पहले सुवेश राम के 20 वर्षीय पुत्र रवि राम की गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी, लेकिन पुलिस अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:18 PM

बरवाडीह. थाना क्षेत्र के कुटुमू पंचायत के हड़प्पड़वा गांव में पांच माह पहले सुवेश राम के 20 वर्षीय पुत्र रवि राम की गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी, लेकिन पुलिस अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इसे लेकर रविवार को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष जगजीवन राम के नेतृत्व में ग्रामीण थाना पहुंचे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने अपराधी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया, तो बाध्य होकर आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर जिला संगठन सचिव विकास कुमार, प्रखंड अध्यक्ष शाहिद हुसैन, जय दिलीप राम, पीड़ित के परिजन व ग्रामीण उपस्थित थे. इधर, इस संबंध में बरवाडीह प्रभारी थाना प्रभारी राहुल सिन्हा ने बताया कि मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. अभियुक्त फरार है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version