मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत

बालूमाथ रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार देर शाम मालगाड़ी की चपेट में आने से एक रेल कर्मी की मौत हो गयी. उसकी पहचान उत्तर प्रदेश निवासी 45 वर्षीय हरे राम (पिता टी राजभर) के रूप में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:31 PM
an image

बालूमाथ. बालूमाथ रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार देर शाम मालगाड़ी की चपेट में आने से एक रेल कर्मी की मौत हो गयी. उसकी पहचान उत्तर प्रदेश निवासी 45 वर्षीय हरे राम (पिता टी राजभर) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार हरे राम बालूमाथ में ही टीआरडी असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे. गुरुवार को वे कुसमाही रेलवे स्टेशन से ड्यूटी कर बालूमाथ स्थित अपने रेलवे क्वार्टर जा रहे थे. रेलवे लाइन पार करने के दौरान वे एक मालगाड़ी की चपेट में आ गये. गंभीरावस्था में उन्हें बालूमाथ सीएचसी ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गयी.

प्रेमी के घर में फंदे से लटका मिला प्रेमिका का शव

मनिका. थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की का शव उसके प्रेमी के घर में फंदे से लटका मिला. घटना गुरुवार की शाम है. जानकारी के अनुसार नाबालिग अपने प्रेमी अंतु उरांव के साथ उसके घर में दो वर्ष से लिव इन रिलेशन में रह रही थी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. इधर, घटना के बाद से प्रेमी फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि नाबालिग ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है.

भूमि विवाद में मारपीट में चार घायल, दो रेफर

बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय स्थित हरिजन टोला में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के धर्मजीत भुइयां व उनकी पत्नी सरोज देवी तथा दूसरे पक्ष के नरेश भुइयां व उसकी पत्नी बुटनी देवी घायल हो गये. जानकारी के अनुसार धर्मजीत भुइयां अपने खेत में घास उखाड़ कर बगल वाले खेत में फेंक रहे थे. इसी बीच उसके गोतिया नरेश भुइयां व उनकी पत्नी बुटनी देवी ने लाठी-डंडे से हमला दिया. दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. मारपीट में घायल दोनों दंपती का इलाज बालूमाथ सीएचसी में हुआ. गंभीर रूप से घायल धर्मजीत भुइयां व उनकी पत्नी सरोज देवी को चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया.

अपहरण कर मारपीट करने का आरोप

लातेहार. बारियातू थाना क्षेत्र के डाढ़ा नावाटोली निवासी पाली यादव ने छह लोगों पर अपहरण कर मारपीट को आरोप लगाया है. इस मामले में उन्होंने शुक्रवार को एसपी अंजनी अंजन को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. श्री यादव ने बताया कि गुरुवार सुबह चार बजे वे शौच के लिए जैसी ही घर से बाहर निकले गेंदो यादव, राधे यादव, लालजी यादव, कमेश यादव, रितेश यादव व मोहित यादव ने हथियार के बल पर अपहरण कर लिया. इसके बाद घर से कुछ दूरी पर ले जाकर मारपीट की. किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. उन्होंने एसपी से मदद की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version