पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लिया
साल्वे पंचायत अंतर्गत बारिखाप गांव के गंझू टोला से सोमवार की दोपहर पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए ले जाये जा रहे वृद्ध के शव को अपने कब्जे में लिया.
बारियातू. साल्वे पंचायत अंतर्गत बारिखाप गांव के गंझू टोला से सोमवार की दोपहर पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए ले जाये जा रहे वृद्ध के शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक की पहचान गंझू टोला निवासी उपेंद्र गंझू (60 वर्ष) के रूप में हुई. ग्रामीणों के अनुसार उपेंद्र गंझू हमेशा नशे में धुत रहता था. इस वजह से उसका अपने बेटे रमेश गंझू के अक्सर झगड़ा होता था. सोमवार को उनके भी बीच मारपीट हुई थी. दोपहर में राहगीरों ने उपेंद्र गंझू के शव को खेत के पास पड़ा देखा था. देर शाम परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए शव को श्मशान घाट ले जा रहे थे. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर लिया. पुलिस ने बताया कि मृतक के साथ मारपीट की बात सामने आ रही है. इसी वजह से शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है