टेंपो पलटने से वृद्धा की मौत

चेतमा गांव के समीप शनिवार रात हुई सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान क्रिस्टीना कुजूर के रूप में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:13 PM
an image

महुआडांड़. चेतमा गांव के समीप शनिवार रात हुई सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान क्रिस्टीना कुजूर के रूप में हुई. वह छिपादोहर में अपने पुत्र के पास रहती थी. वहां से अपने पोते के साथ टेंपो से शनिवार रात आठ बजे घर लौट रही थी. टेंपो उनका पोता नेम्हा किंडो चला रहा था. इसी दौरान टेंपो अनियंत्रित होकर चेतमा के समीप पलट गया. मौके पर ही वृद्धा की मौत हो गयी. वहीं उसका पोता फरार हो गया. घर आकर उसने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी. घर वालों ने जब उससे पूछा तो उसने बताया की दादी को बांसकरचा अपने रिश्तेदार के यहां छोड़ कर आया है. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला का शव सड़क पर देख इसकी जानकारी अक्सी पंचायत की मुखिया रोजलिया कुजूर को दी. इसके बाद मुखिया ने मृतका के घर पहुंच कर उसके पोता नेम्हा किंडो से पूछताछ की, तब जाकर घरवालों को घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version