भाकपा माओवादी के नक्सली रवींद्र गंझू के चंदवा स्थित घर को NIA ने किया जब्त

लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र में पुलिस ने शीर्ष नक्सलियों के जुटने की सूचना पर अभियान चलाया था. अभियान के दौरान पुलिस ने हथियार बरामद किया था

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2023 10:29 AM
an image

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नक्सली रवींद्र गंझू के लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बांझीटोला स्थित घर को एनआइए ने बुधवार को जब्त कर लिया है. एनआइए के अधिकारियों के अनुसार, घर का निर्माण रवींद्र गंझू ने अवैध तरीके से कराया था. इस घर का निर्माण उसने करीबी सहयोगी राजू साहू उर्फ राजू कुमार के माध्यम से कराया था. एनआइए के अनुसंधान में इसकी भी पुष्टि हुई है कि घर निर्माण के लिए रवींद्र गंझू ने ठेकेदार व कारोबारियों से लेवी वसूली थी. रवींद्र गंझू संगठन में रीजनल कमेटी मेंबर है.

झारखंड सरकार ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 15 लाख, जबकि एनआइए ने पांच लाख रुपये इनाम रखा है. जानकारी के अनुसार लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र में पुलिस ने शीर्ष नक्सलियों के जुटने की सूचना पर अभियान चलाया था. अभियान के दौरान पुलिस ने हथियार बरामद किया था. वर्ष 2022 में एनआइ ने मामले में केस दर्ज अनुसंधान शुरू किया था.

Exit mobile version