लापता सहायक पुलिसकर्मी 35 दिन बाद सकुशल बरामद
बालूमाथ थाना में पदस्थापित सहायक पुलिसकर्मी जयराम कुमार पिता आदित्य साव (राजगुरु, शिबला-बारियातू ) को बालूमाथ पुलिस ने 35 दिन बाद सकुशल बरामद कर लिया है.
बालूमाथ/बारियातू. बालूमाथ थाना में पदस्थापित सहायक पुलिसकर्मी जयराम कुमार पिता आदित्य साव (राजगुरु, शिबला-बारियातू ) को बालूमाथ पुलिस ने 35 दिन बाद सकुशल बरामद कर लिया है. सोमवार की शाम जयराम को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. जयराम के सकुशल बरामद होने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है. बालूमाथ व बारियातू में सहायक पुलिसकर्मी के गायब होने की चर्चा पर विराम लग गया है.
क्या है मामला
ज्ञात हो कि जयराम बालूमाथ थाना में बतौर सहायक पुलिसकर्मी के पद पर कार्यरत हैं. उसकी शादी 26 अप्रैल को होनी थी. आठ अप्रैल की सुबह उन्हें थाना के मुंशी ने फोन कर थाना बुलाया था. इसके बाद से वे गायब हो गये थे. उनका अंतिम लोकेशन बालूमाथ निवासी कंचन मिश्रा के घर पर मिला था. लापता जवान के छोटे भाई ने 10 अप्रैल को एसपी को आवेदन दिया था.यूपी के एक होटल में कर रहे थे काम
पुलिस सूत्रों की माने तो जयराम को रांची स्थित सीआइडी कार्यालय के नजदीक से बरामद किया गया है. वे उत्तर प्रदेश के एक होटल में काम कर रहे थे. जयराम बरामदगी के बाद अलग-अलग बयान दे रहे हैं. इससे उसके गायब होने की स्थिति साफ नहीं हो पा रही है. फिलहाल जयराम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कही जा रही है. पुलिस व परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है