मानसिक रूप से बीमार अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दी

थाना क्षेत्र के पुरनी हेरहंज निवासी 45 वर्षीय विजय गंझू उर्फ ननका गंझू (पिता जगेश्वर गंझू) ने गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 9:10 PM
an image

हेरहंज. थाना क्षेत्र के पुरनी हेरहंज निवासी 45 वर्षीय विजय गंझू उर्फ ननका गंझू (पिता जगेश्वर गंझू) ने गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि विजय रात में खाना खाने के बाद सोने चला गया था. शुक्रवार की सुबह जब हमलोग उठे, तो देखा की विजय का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ है. पिछले कई वर्ष से विजय की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. इसी कारण उसकी पत्नी करीब दस वर्ष से अपने पुत्र के साथ चंदवा स्थित मायके में ही रहकर जीवन यापन कर रही है. इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्धा की मौत

चंदवा. बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड स्थित टोरी व चेटर रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार रात मालगाड़ी की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गयी. उसकी पहचान अलौदिया पंचायत अंतर्गत सरलाही गांव निवासी गेंदवा तुरी की पत्नी भिखनी देवी (65 वर्ष) के रूप में हुई. शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि वृद्धा ने आत्महत्या की है या वह दुर्घटना की शिकार हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version