बायोमेट्रिक्स के साथ ई-केवाइसी नहीं कराने पर बंद होगा गैस कनेक्शन

श्रीराम भारत गैस एजेंसी ने सभी गैस उपभोक्ताओं से जल्द-से-जल्द बायोमेट्रिक्स के साथ ई-केवाइसी कराने की अपील की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:09 PM

चंदवा. श्रीराम भारत गैस एजेंसी ने सभी गैस उपभोक्ताओं से जल्द-से-जल्द बायोमेट्रिक्स के साथ ई-केवाइसी कराने की अपील की है. एजेंसी के प्रो अमित कुमार ने बताया कि ई-केवाइसी नहीं कराने पर उपभोक्ताओं को सब्सिडी नहीं मिलेगी. गैस कनेक्शन भी बंद हो जायेगा. बायोमेट्रिक्स ई-केवाइसी की प्रक्रिया पिछले कई माह से जारी है, बावजूद अब भी कई उपभोक्ता बायोमेट्रिक्स व ई-केवाइसी नहीं करा पाये है. एजेंसी द्वारा सभी उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी दी जा रही है. श्री कुमार ने बताया कि ई-केवाइसी के लिए ग्राहकों को आधार नंबर, एलपीजी आइडी या गैस कनेक्शन में निबंधित मोबाइल नंबर में से कोई एक लाना जरूरी होगा. तभी इ-केवाइसी पूरा हो पायेगा. उपभोक्ता 15 दिन के भीतर यह कार्य करा लें. इसके अलावे उन्होंने बताया कि अब गैस सिलिंडरी लेने के लिए उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 7710955555 या व्हाट्सऐप 180022454344 पर गैस बुकिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version