महापर्व में महिलाओ व युवाओ में दिखा उत्साह
लातेहार के मनिका और लातेहार विधानसभा में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव के दौरान महिलाओं और युवा मतदाताओं में सबसे अधिक उत्साह देखने को मिला.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/betla-park-Latehar-684x1024.jpg)
लातेहार. लातेहार के मनिका और लातेहार विधानसभा में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव के दौरान महिलाओं और युवा मतदाताओं में सबसे अधिक उत्साह देखने को मिला. जिले के सभी 679 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगने लगी थी. मतदान समाप्त होने तक लोग अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये. ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर अपना मत देने पीठ पर बच्चे को बांध महिलाएं पहुंची थीं. कड़ी धूप में महिलाओं को कतार देखा गया. हालांकि कई मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों ने पीठ पर बंधे बच्चे को देख प्राथमिकता देकर उनसे मतदान कराया. शहरी से अधिक गांव की महिलाओं में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला. दिव्यांग के साथ बुजुर्ग महिला मतदाताओं में भी वोट को लेकर उत्साह था. ऐसे लोग अपने-अपने परिजनों के साथ वोट देने पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है