रेल पटरी पार कर बूथ तक पहुंचने में परेशानी

क ओर जिले की उपायुक्त शत-प्रतिशत मतदान को लेकर प्रयासरत है. वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए रोजना नये-नये कार्यक्रम हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 8:43 PM

प्रतिनिधि चंदवा : एक ओर जिले की उपायुक्त शत-प्रतिशत मतदान को लेकर प्रयासरत है. वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए रोजना नये-नये कार्यक्रम हो रहे हैं. स्वीप कार्यक्रम के तहत भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मतदाता व मतदान कर्मियों को भी हर संभव सहायता व सुविधा देने की बात कही जा रही है. बावजूद अलौदिया पंचायत वासियों की मुसिबत कम होती नहीं दिख रही है. इसका मुख्य कारण बूथों के निर्धारण में अवैज्ञानिक तरीके से काम करना है. बताते चलें कि अलौदिया पंचायत को रेलवे लाइन दो भागों में बांटती है. पूरे पंचायत में सफल चुनाव संचालन को लेकर कुल सात बूथ बनाये गये हैं. बूथ नंबर 301 उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलौदिया में बनाया गया है. जबकि इस के अधिकांश वोटर सरोज नगर मोहल्ले के है. मोहल्ला वासियों को रेलवे क्रासिंग पार कर करीब तीन-चार किमी की दूरी तय कर बूथ पहुंचना होगा. पूर्व में टोरी रेलवे स्टेशन में महज चार पटरियां थी. सरोज नगर मोहल्ले के लोग आराम से पटरी पार कर बूथ पहुंच जाते थे. अब स्थिति बदल गई है. रेलवे का फैलाव हो चुका है. अब दस पटरियां हो चुकी है. प्लेटफॉर्म भी बढ़ गये है. ऐसी स्थिति में सरोज नगर के लोगों को बूथ तक जाना काफी कष्टकारी होगा. एनएच होते रेलवे स्टेशन का चक्कर लगाकर बूथ तक जाने में करीब तीन-चार किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी. रेलवे क्रासिंग में जाम का झंझट अलग. इस चिलचिलाती गर्मी में बुजूर्गों के लिये यह काफी कष्टकारी होगा. पूर्व में भी मोहल्ला वासियों ने इसका विरोध किया था. इस समस्या से संबंधित आवेदन भी तात्कालीन बीडीओ को दिया था. इसके बाद यह समस्या दूर हो गयी थी. पंचायत चुनाव के दौरान सरोज नगर के लोगों ने नजदीक स्थित प्लस टू उच्च विद्वालय में बने बूथ में मतदान किया था. इस बार फिर से कर्मियों की गलती के कारण मोहल्ला वासियों को परेशानी में डाल दिया है. निश्चित तौर पर मतदान प्रभावित होगा. अधिक उम्र के लोग रेलवे पटरी व प्लेटफॉर्म पार करने में और असमर्थ होंगे. यहां के बुजुर्ग मतदाताओं ने वाहन सुविधा उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version