जंगल में फंदे से लटके मिला युवक का शव

माल्हन पंचायत के देवनदिया गांव के समीप रेलवे लाइन के किनारे स्थित ठुठा बहेरा जंगल में बुधवार की दोपहर एक युवक का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटके मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 8:47 PM
an image

चंदवा. माल्हन पंचायत के देवनदिया गांव के समीप रेलवे लाइन के किनारे स्थित ठुठा बहेरा जंगल में बुधवार की दोपहर एक युवक का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटके मिला. मुखिया जतरू मुंडा की सूचना पर पहुंची चंदवा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सोशल मीडिया पर मृतक की तस्वीर वायरल होने के बाद उसकी पहचान सितमटांड़ हेंदेगीर, केरेडारी-हजारीबाग निवासी राजू गंझू (पिता लालदेव गंझू) के रूप में हुई. राजू चंदवा के कामता पंचायत के परसही गांव में अपने रिश्तेदार अजय गंझू के घर आया था. इस संबंध में अजय गंझू ने बताया कि राजू गंझू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इलाज कराने के लिए उसे चंदवा लेकर आये थे.

पंडरापानी जंगल से महिला का शव बरामद

मनिका. थाना क्षेत्र अंतर्गत सधवाडीह के पंडरापानी जंगल से बुधवार को पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया. शव पेड़ पर फंदे के सहारे लटका था. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version