अदालत ने दो पुलिस कर्मियो के खिलाफ वारंट जारी किया

सदर थाना में पदस्थापित सअनि नागेश्वर महतो व चिंटू कुमार के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत द्वारा शिकायत वाद संख्या 14/2024 में जमानतीय वारंट जारी किया है

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 8:47 PM
an image

लातेहार. सदर थाना में पदस्थापित सअनि नागेश्वर महतो व चिंटू कुमार के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत द्वारा शिकायत वाद संख्या 14/2024 में जमानतीय वारंट जारी किया है. न्यायालय द्वारा सम्मन जारी करने के बाद दोनों पुलिस कर्मी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए थे, इसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है. जिला मुख्यालय के बानपुर निवासी प्रशांत उपाध्याय ने दोनों पुलिसकर्मी के विरुद्ध थाना चौक में हेलमेट चेकिंग के दौरान मारपीट करने और हाजत में बंद करने को लेकर शिकायत वाद दर्ज कराया था. जिसमें न्यायालय द्वारा इस मामले में संज्ञान लेते हुए सम्मन जारी किया गया था. प्रशांत उपाध्याय की ओर से अधिवक्ता लाल अरविंद नाथ शाहदेव ने अदालत में पक्ष रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version